Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:28

ज़िन्दगी क़ैद से भी बद-तर है / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
ज़िन्दगी क़ैद से भी बद-तर है
कब मिलेगी निजात क्या कहिये

हर कदम हादिसा है, महशर है
ज़िन्दगी क़ैद से भी बद-तर है
जाने-कितने युगों का चक्कर है

वारदातें-हयात क्या कहिये

ज़िन्दगी क़ैद से भी बद-तर है
कब मिलेगी निजात क्या कहिये।