भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी का उधार है मुझ पर / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी का उधार है मुझ पर
हर कोई लेनदार है मुझ पर
रोज़ भरपूर वार है मुझ पर
आपका इतना प्यार है मुझ पर
ज़िन्दगी क्या तेरी हिफ़ाज़त का
सारा दार-ओ-मदार है मुझ भर
जा रही है वज़ीर की गाड़ी
राह का सब गुबार है मुझ पर
अपने हक़ के लिए न लड़ पाया
ये जहालत की मार है मुझ पर