भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है / मोहम्मद इरशाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है
सब को इससे बड़ी मुहब्बत है

बाँट दें कैसे इसको दुनिया में
गम हमारा, हमारी दौलत है

ज़िस्म पाना ही एक मकसद है
इस ज़माने की ये मुहब्बत है

बात-बेबात रोने लगता है
ये तो उसकी पुरानी आदत है

सच को सच कहने से जो डरता है
ऐसे इंसान पे तो लानत है

तुम भी ‘इरशाद’ का कहा सुन लो
ज़िन्दगी मुल्क की अमानत है