भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी के जश्न बेहद कम लगे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जिंदगी के जश्न बेहद कम लगे
जब भी देखे नैन उसके नम लगे
जिंदगी एहसास की तीखी चुभन
जख़्म पर अब तो कोई मरहम लगे
चोट देना तो कोई मुश्किल नहीं
कुछ करो जो दर्द सब बेदम लगे
आज तो पी लूँ नज़र के जाम से
बोल प्यारे गीत की सरगम लगे
मुँह अगर खोलो तो कुछ ऐसा कहो
बात में कुछ तो तुम्हारी दम लगे
हो नज़र से जब नज़र की दोस्ती
राधिका का श्याम से संगम लगे
जब क्षितिज पर गगन धरती से मिले
दृश्य प्यारा नेह का अनुपम लगे