Last modified on 8 जुलाई 2013, at 19:04

ज़िन्दगी को ज़र-ब-कफ़, ज़रफाम करना सीखते / निश्तर ख़ानक़ाही

ज़िन्दगी को ज़र-ब-कफ़, ज़रफाम करना सीखते
कौन था वो किससे हम आराम करना सीखते

वक़्त ने मोहलत न दी वरना हमें मुश्किल न था
सिरफिरी शामों को नज़रे-जाम करना सीखते

सीख लेते काश हम भी कोई कारे-सूद-मंद
शेर-गोई छोड़ देते, काम करना सीखते

खुद-ब-खुद तय हो गए शामो-सहर अच्छा था मैं
सुबह करना सीख लेते, शाम करना सीखते

क़द्र है जब शोरो-गोगा की तो हजरत आप भी
गीत क्यों गाते रहे, कोहराम करना सीखते

ज़र-ब-कफ़=मुट्ठियों में सोना

ज़रफाम=सोने जैसा रंग

नज़रे-जाम=शराब को समर्पित

कारे-सूद-मंद=लाभदायक

शेर-गोई=शेर कहना

शोरो-गोगा=शोर शराबा