जिंदगी को प्यार का मीठा तराना चाहिए.
और आँखों को भी एक सपना सुहाना चाहिए॥
है किये जाते नहीं यूँ ज़िन्दगी के फैसले
राह से हर पाँव को रिश्ता निभाना चाहिए॥
जिंदगी करते निछावर पुष्प रक्षा के लिये
पतझरों से शुष्क पत्रों को बचाना चाहिए॥
बेटियों का हक हुआ करता सदा माँ बाप पर
पुत्र के मानिंद उनको भी पढ़ाना चाहिए॥
नीतियों आदर्श की बातें पुरानी लग रहीं
किंतु अब उनको प्रतिष्ठित फिर कराना चाहिए॥
दान देना इस धरा पर धर्म है सबसे बड़ा
साथ कन्या के भला धन भी क्यों आना चाहिए॥
हम रहे उत्कृष्ट पशुओं से सदा संसार में
छोड़ नफ़रत प्यार की दुनिया बसाना चाहिए॥