भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी को मुझे ढोना नहीं आता यारो / कांतिमोहन ’सोज़’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी को मुझे ढोना नहीं आता यारो ।
और पशेमान<ref>शर्मिन्दा</ref> भी होना नहीं आता यारो ।।

दिल तो भोला है बहल जाएगा अब भी लेकिन
अब मेरे हाथ खिलौना नहीं आता यारो ।

ये हुनर उसने सिखाया तो बहुत क्या कीजे
हँस के कुछ भी मुझे खोना नहीं आता यारो ।

कुछ भी हो सकता है तकरार नहीं हो सकती
उसको जगना मुझे सोना नहीं आता यारो ।

नाख़ुदा ने मुझे ये दाँव सिखाया ही नहीं
अपनी कश्ती को डबोना नहीं आता यारो ।

गाँव वीरान है पनघट भी पड़ा है सूना
अब यहाँ श्याम सलोना नहीं आता यारो ।

उसका मशकूर<ref>एहसानमन्द</ref> हूँ जिसने मेरा ये हाल किया
कोई कुछ भी कहे रोना नहीं आता यारो ।।

2016 में मुकम्मल हुई

शब्दार्थ
<references/>