Last modified on 11 अप्रैल 2022, at 22:08

ज़िन्दगी को शिद्दत से जिया था / प्रवीण कुमार अंशुमान

पीछे मुड़कर
जब कभी भी
मैं अपनी ज़िन्दगी को
देखता हूँ,
होती है
बड़ी तसल्ली
कि मेरी आँखों से
आँसुओं का
एक कतरा भी
कभी यूँ ही छलका नहीं,
न होती है
मुझे कभी किसी भी बात की शिकायत,
न होता है
मुझे किसी बात पर कोई पछतावा ही,
ये तो बस
इसी बात का इक नतीजा था
वो ज़िन्दगी को
बड़ी शिद्दत से
हर पल, हर क्षण
कतरा-कतरा
जो मैंने हर पल जिया था ।