भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी प्यार है लेकिन जो आप समझें तो / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी प्यार है लेकिन जो आप समझें तो
एक उपहार है लेकिन जो आप समझें तो।
ये मोहल्ला, ये गली और ये शहर अपना
एक परिवार है लेकिन जो आप समझें तो।
मन बहुत करता है भाई के कभी घर जाँयें
एक दीवार है लेकिन जो आप समझें तो।
ख़ुद न जो कर सकें ईश्वर पे छोड़ दें उसको
फ़िक्र बेकार है लेकिन जो आप समझें तो।
बड़े आराम से हर चीज़ यहाँ बिकती है
खुला बाज़ार है लेकिन जो आप समझें तो।