भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी में कभी ऐसा भी सफर आता है / प्रेमचंद सहजवाला
Kavita Kosh से
					
										
					
					
ज़िन्दगी में कभी ऐसा भी सफर आता है 
अब्र इक दिल में उदासी का उतर आता है 
शहृ में खुद को तलाशें तो तलाशें कैसे  
हर तरफ भीड़ का सैलाब नज़र आता है 
अजनबीयत सी नज़र आती है रुख पर उस के
रोज़ जब शाम को वो लौट के घर आता है 
पहले दीवानगी के शहृ से तारुफ रखो   
बाद उस के ही मुहब्बत का नगर आता है 
दो घड़ी बर्फ के ढेरों पे ज़रा सा चल दो   
संगमरमर सा बदन कैसे सिहर आता है 
जिस के साए में खड़े हो के मेरी याद आए 
क्या तेरी राह में ऐसा भी शजर आता है 
	
	