भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ुल्मतकदा / रेशमा हिंगोरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये ज़िंदगी जो बिन तेरे गुज़र रही है मेरी,
यहाँ किस दर्जा उदासी है, तुझे क्या मालूम?

सिसकियाँ भरता है दिन,
ज़ार-ज़ार<ref>बहुत ज़्यादा, बिलख बिलख के</ref> रोती है,
रात किस तरह बताऊँ
कि बसर होती है,

और इस सबसे बेखबर तू कहाँ होता है?
तेरा पता न ठिकाना कोई बताए मुझे,
तेरे होने का कोई तो यकीं दिलाए मुझे,

कभी दुनिया से,
खयालों की,
निकल कर मेरी,
मुझे झूठी ही तसल्ली दे जा…

मेरा शरीक-ए-ज़िंदगी<ref>जीवन-साथी</ref>
न बन सके न सही,
मेरी दुनिया-ए-तस्सव्वुर<ref>खयालों की दुनिया</ref>
को तजल्ली<ref>रौशनी</ref> दे जा!

1996

शब्दार्थ
<references/>