भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ुल्म की चक्की में हमको पीसने का शुक्रिया / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ुल्म की चक्की में हमको पीसने का शुक्रिया ।
ज़ात-पाँतों मज़हबों में बाँटने का शुक्रिया ।।

जिस्म पर चड्डी बची थी वो भी ले ली आपने,
ख़त्म झंझट कर दिया है छीनने का शुक्रिया ।

एक साज़िश के तहत ही बरगलाया आपने,
झूठ की ठण्डी फुहारें सींचने का शुक्रिया ।

कर लिए ईज़ाद तुमने लूटने के सिलसिले,
दोस्ती का वास्ता दे लूटने का शुक्रिया ।

आपने तो हर तरफ़ ही जाल फैलाया सुगम,
डालकर चुग मछलियों को फाँसने का शुक्रिया ।।

27-01-2015