Last modified on 22 जून 2012, at 03:40

ज़ेनिया एक-7 / एयूजेनिओ मोंताले

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: एयूजेनिओ मोंताले  » ज़ेनिया एक-7

आत्मदया,
असीम वेदना और विकलता—
उस आदमी की,

जो इस दुनिया को
यहाँ और इसी वक़्त
ध्याता है

जो अगले से उम्मीद करता है
और
निराश होता है...

(किसमें हिम्मत है
जो करे
अगली दुनिया का ज़िक्र ?)

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल