Last modified on 17 सितम्बर 2010, at 19:29

जां सुलगती है--ग़ज़ल / मनोज श्रीवास्तव

रात भर शमा से गुल हटाए रखिए
वहमे-सुबह का ख़याल बनाए रखिए

जाँ सुलगती है लफ़्ज़ों की कामयाबी पर
लफ्ज़ हवाओं की तरह बहाए रखिए

ख़ुदकुशी से पहले आग बार-बार परखिए
हर धुएँ का सैलाब आग नहीं, वहम भगाए रखिए

यार, पैसे ना उड़ा इन फ़िज़ूल साँसों पर
वात महंगे हुए, आह भी थामे रखिए