भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाऊं हूं जी जाऊं हूं / गगन गिल
Kavita Kosh से
जाऊं हूं जी जाऊं हूं
रस्ते अकेले पे
लौटे बिना ही कहीं
दूर चली जाऊं हूं
चुप हूं जी बहुत चुप
चाबी फेंक ताले बंद
सुख में है अपना जी
भटका करे था बहुत
बच गई जी बच गई
किसी घने दुख से
बच गई
देखा भले न था
पहचानूं पहचानूं थी
कभी कभी निकलूं थी
खोल से गुपचुप बाहर
उसमें भी नोंच दें थे
पंजे, नाखून और डंक
दुनिया-दुनिया का क्या जी
मैल थी मलाल थी
आरी चलाती जी पे
जी का जंजाल थी
जाऊं हूं जी जाऊं हूं
बीहड़ निराले में
शेर के पेट में ही
बैठी दूर जाऊं हूं...