भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाओ नहीं / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
बीतते जाते
पहर पर आ पहर
पर, रात ! तुम जाओ नहीं,
- जाओ नहीं !
- जाओ नहीं !
प्यार करता हूँ तुम्हें
तुम पूछ लो झिलमिल सितारों से
कि जागा हूँ
उनींदे नींद से बोझिल पलक ले ;
क्योंकि मेरी भावना
तव रूप में लय हो गयी है !
मैं वही हूँ
एक दिन जिसको समर्पित था
किसी के रूप का धन
सामने तेरे !
तभी तो प्यार करता हूँ तुझे जी भर,
कि तूने ज़िन्दगी के साथ मेरे
वह पिया है रूप का आसव
कि जिसका ही नशा
चहुँ और छाया दीखता है !
इसलिए —
ठहरो अभी, ओ रात !
तुम जाओ नहीं
जाओ नहीं !