भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाग्रत कर चिर—प्रसुप्त प्यार मेरा / विजयदान देथा 'बिज्‍जी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊषे!
जाग्रत कर चिर-प्रसुप्त प्यार मेरा
उस में नव-जीवन तो भर दो!

विहंगावलिनयों को नीड़ों से
कमल-उर में सुषुप्त मधुकर को
कुम्हलाए कलि-कुसुमों को चटक-चटक चटकारी दे
विमूर्छित तम में मानव को नव चेतनता भर
करती संचारित नव-नव प्राण!

मेरे श्वास-श्वास में सम्मिश्रित
रोम-रोम में अन्तर्हित ऊषे!
जर्जरित भग्न हृदय में सोये
प्रेम-शिशु को करुणा से प्रेरित कर
क्या न भरोगी उस में नव यौवन?
देखो यह चिर-सुषुप्त प्यार
सोया ही न रह जाये
इतनी तो दया भर लाकर
नव जागृति अंकित कर दो!
ऊषे!
जाग्रत कर चिर-प्रसुप्त प्यार मेरा
उस में नव जीवन तो भर दो!