भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाग रहा है फिर भी पड़ा है / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
जाग रहा है फिर भी पड़ा है I
बेशक उसका बाप बड़ा है II
अब तो ग़रीबी मिटके रहेगी
ज़रदारों का अहद कड़ा है I
किसको बताएं कितना बताएं
यार जनम भर का दुखड़ा है I
कितनी कुटिल चाल है उसकी
पर कैसा भोला मुखड़ा है I
एकनुक़ाती उसकी सियासत
मंदिर-मस्जिद का झगड़ा है I
दाना ने सीखी ग़मख़ोरी
मूरख अकड़ा ही अकड़ा है I
किससे पूछे कौन बताए
सोज़ लहू में क्यूं लिथड़ा है II