Last modified on 8 जून 2014, at 21:54

जाग रहे तुम कौन सदा मम निभृत हृदय में / हनुमानप्रसाद पोद्दार

(राग कल्याण-ताल त्रिताल)
 
जाग रहे तुम कौन सदा मम निभृत हृदय में हे प्यारे।
कौन अधीर विरह-व्याकुल प्राणोंसे टेर रहे प्यारे॥
विविध कार्य, नाना साजोंमें, फँसा जगत ‌में हूँ प्यारे।
इसमें, मेरा संग चाहते, हो तुम कौन कहो प्यारे॥