भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाड़े की धूप-3 / नन्दकिशोर नवल
Kavita Kosh से
गोरे स्तनों-सी
उभरी हुई यह धूप
जिस पर गाल रख
सोया रहूँ मैं देर तक
जब तक न डूबे दिन
न उतरे साँझ ।