Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 12:32

जाड़े के मौसम / मुस्कान / रंजना वर्मा

कोहरे के कम्बल ओढ़े
जाड़े के मौसम आया॥

सूरज को ठंड लग गयी
किरणों ने शाल उढ़ाया॥

चूँ चूँ-चूँ कर चिड़ियों ने
ठंढक का गीत सुनाया॥

रातें हैं भीगी भीगी
तारों ने प्यार लुटाया॥