भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे

जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे

देर से मिला

उपहार हो वह कोई जैसे

मुझे भला लगता शुरूआती

उसका ढुलमुल विस्तार


भला है वह पर डर लगता है

रूप भयानक उस पर फबता है

कौए भी घबराएँ बेहद

देख वनरहित क्षेत्र का आकार


ताकतवर है हिम

पर बेहद भुरभुरा

नीलापन उसका उभरा

उनींदी-सी नदियाँ सोई हैं

हिम का ढेर हुआ है ऊँचा

अर्ध गोलाकार


(रचनाकाल :29-30 दिसम्बर 1936)