भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाड़े में बरसात-2 / भारत यायावर
Kavita Kosh से
यह मौसम है या बसूला
जो छीलता ही जा रहा है
लोगों को
अन्दर की गर्मी
भाप बनकर आती है बाहर
बीड़ी के धुँए की तरह
सुबह से लगातार
भींग रही है सड़क
हरी राम सड़क का भाई है
जिसके रिक्शे पर बैठने की ज़िद्द
करते हैं लोग
उसकी
भींगती दशा पर
देखो तो
मौसम भी
हँसता ही जाता है
---जानै हि हरि
ई कदमा नाम कैसे पड़ लौ
ई गाँव में
कादो ही कादो
से कादो से कदमा
---अरे भाय
ठेल तो ज़रा !
ई साली कादो
ऎ हरी राम
गाँव में रहोगे
और कीचड़ से डरोगे ?
हरी राम
मौसम से जैसे
जूझती है सड़क
वैसे ही लड़ता है तू
सड़क फिर भी
कहाँ डरती है ?
तू भी
मत डर हरी राम
मौसम के बसूले से भी
तेज़ धार
तेरे जीवन में है
जिसे तेरे साथ रहकर
पा रहा हूँ मैं
कष्ट सहकर भी
गाँवों में मुस्कराना
सीख रहा हूँ मैं