भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाड़े से बचाव / अंजना वर्मा
Kavita Kosh से
बकरी रानी ने पहनी है
एक पुरानी कार्डिगन।
जाड़ों में अब हवा चली है
बेध रही है सन्-सन्-सन्।
उजला कुत्ता चरखाने की
जैकेट में इठलाता है।
गैया-बछड़े का जोड़ा
बोरे से काम चलाता है।
भौं-भौं करनेवाले सच ही
कितनी इज्ज़त पाते हैं!
जीवन रचनेवाले तो
अक्सर ही चुप रह जाते हैं।
त्याग हुआ करता है गूँगा
नहीं माँग पाता है दाम।
और बोलने वाले को भी
पड़ता है त्यागी से काम।
अपना तो आहार दानकर
बछड़ा चुप रह जाता है,
वही दूध पी करके कुत्ता
बफादार कहलाता है।