भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाते हुए / गगन गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन प्रेम आएगा तुम्हारे घर और घर में अन्न न होगा. एक दिन
प्रेम आएगा तुम्हारे जीवन में और भर चुके होंगे सब पन्ने. एक दिन
प्रेम आएगा तुम्हारे पास और तुम्हे मालूम न होगा,प्रेम है ये.
बदल गया होगा उसका मुख इस जन्म तक आते-आते.
थक गया होगा उसका सिर. भर चुकी होगी उसमें उम्र भर की नींद.

जाते हुए प्रेम देखेगा तुम्हें अजीब खाली आँखों से. मृत्यु के करीब
सपनीली हो जायेंगी उसकी आँखें. और गीली.