Last modified on 15 जुलाई 2016, at 02:54

जादुई सँपेरे हैं / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

ज़हर-पिये दिन लेकर लौटे
जादुई सँपेरे हैं
धूप में अँधेरे हैं

पच्छिम से पूरब को
एक नदी ज़हरीली बहती है
नाग-हुए राजा के
किस्से वह कहती है

नील-स्याह आसमान
गिद्धों ने घेरे हैं
धूप में अँधेरे हैं

कहने को मीनारें-गुंबज हैं
पर्वत हैं-घाटी हैं
बंजर हैं महलसरा
ज़हरबुझी माटी है

रात भर अटारी पर
नागिन के फेरे हैं
धूप में अँधेरे हैं

पत्थर के चेहरे हैं
सूरज हैं
काठ हुए सपने हैं
कोढ़ी शहजादे हैं
उनके डर अपने हैं

अंधे तहखानों में
नागों के डेरे हैं
धूप में अँधेरे हैं