Last modified on 11 अगस्त 2014, at 15:07

जाना ही है / रणजीत साहा / सुभाष मुखोपाध्याय

कौन जा रहा है?
-हम लोग!

हम गाँव के लोग
हम शहर के लोग
हाड़-जिंजरवाले लोग
जा रहे जुलूस में।

हाथ में क्या है?
-झण्डा।

कहाँ जा रहे?
-दमनकारी राजा के
दरबार।

रुको
-नहीं
अगर ज़बर्दस्ती रोका गया
-नहीं!
संगीनांे से बींधा गया
-तो भी नहीं!

मत रोको रास्ता
हमें जाना ही है
-जुलूस में।