भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने उसका कहर नहीं होता / पूजा श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
जाने उसका कहर नहीं होता
या हमीं पे असर नहीं होता
घर की बुनियाद में बड़े होंगे
ईंट पत्थर से घर नहीं होता
माँ की नम आँखें देखकर समझे
क्यूँ बद्दुआ का असर नहीं होता
आजकल दिल का दिल से झगड़ा है
साथ में अब बसर नहीं होता
कोई पत्थर तराश लो कितना
ताज जैसा मगर नहीं होता
जाने वो कैसे कर गए थे ज़मीं
हमसे दीवारो दर नहीं होता
प्यार को खेल मानते रहते
प्यार तुमसे अगर नहीं होता
हमको खुशियाँ भी रास आती नहीं
और दर्द में भी गुज़र नहीं होता