भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने और आने के बीच / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
जाने और ठहरने के बीच
लड़खड़ाता है दिन,
अपनी ही पारदर्शिता के प्यार में डूबा हुआ ।
चक्रीय दोपहर अब एक खाड़ी है
जहाँ अपने सन्नाटे में डोलती है दुनिया ।
सब कुछ ज़ाहिर और सब ओझल,
सब कुछ पास और पहुँच से बाहर ।
कागज़, क़िताब, पेंसिल, गिलास,
अपने नामों के साये में पनाह लिए हुए ।
मेरी कनपटी पर चोट करता वक़्त दोहराता है
ख़ून के एक ही जैसे लफ़्ज़ ।
रोशनी के बीच बेतअल्लुक दीवार
गौरो-फ़िक्र का दहशतभरा साया ।
अपने को पाता हूँ एक आँख के बीचोबीच
कोरी नज़र से ख़ुद को परखता हुआ ।
बिखर जाता है लमहा । कोई हलचल नहीं,
मैं ठहरा हूँ और चल पड़ता हूँ :
मैं दरमियानी हूँ ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य