भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने किसकी राह देखतीं, आस भरी बूढ़ी आँखें / वर्षा सिंह
Kavita Kosh से
जाने किसकी राह देखतीं, आस भरी बूढ़ी आँखें ।
इंतज़ार की पीड़ा सहतीं, रात जगी बूढ़ी आँखें ।
दुनिया का दस्तूर निराला, स्वारथ के सब मीत यहाँ
फ़र्क नहीं कर पातीं कुछ भी, नेह पगी बूढ़ी आँखें ।
आते हैं दिन याद पुराने, अच्छे-बुरे, खरे-खोटे,
यादों में डूबी-उतरातीं, बंद-खुली बूढ़ी आँखें ।
मंचित होतीं युवा पटल पर, विस्मयकारी घटनाएँ,
दर्शक मूक बनी रहने को, विवश झुकी बूढ़ी आँखें ।
अनुभव के गहरे सागर में, आशीषों के मोती हैं
जितना चाहो ले लो ‘वर्षा’, बाँट रही बूढ़ी आँखें ।