भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने कैसा भाई है वो / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
जाने कैसा भाई है वो
भाई की कठिनाई है वो
आख़िर कब तक यही कहें सब
बचपन से दंगाई है वो
दूल्हे को जो कार मिली है
लालच की लम्बाई है वो
दुनिया जिसको लाठी कहती
अंधे की बीनाई है वो
गीता सिर्फ़ नहीं है पुस्तक
जीवन की सच्चाई है वो
इतनी जल्दी नहीं रुकेगी
मेहनत की जमुहाई है वो
‘हरि’ हम जिसको मक़्ता कहते
मतले की अँगड़ाई है वो