भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने क्यों मुझसे वो ख़फा निकली / नफ़ीस परवेज़
Kavita Kosh से
जाने क्यों मुझसे वह ख़फा निकली
ज़िंदगी मुझसे दूर जा निकली
एक उसका ही तो सहारा था
आख़िरश वह भी बेवफ़ा निकली
छल किया मुझसे मेरी आँखो ने
जो मुहब्बत थी वह सज़ा निकली
उसके किरदार में बनावट थी
हर अदा उसकी बस अदा निकली
इस क़दर तंग आ गया हूँ मैं
दर्द निकला न कुछ दवा निकली
सारे जंगल में इक ख़मोशी थी
शाख़ टूटी तो इक सदा निकली
लाख शिकवे शिकायतें थीं मगर
हक़ में उसके तो बस दुआ निकली