भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने जां जाना ही है तो जाइए / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
जाने जां जाना ही है तो जाइए
जाते जाते जान भी ले जाइए
दिल है ख़ाली अमावास का आसमां
आइये, अब आप तो आ जाइए
चांदनी, बरसात, खुशबू, कहकशां
कोई भी सूरत हो ,आ तो जाइए
नाराज़ हैं तो राज रहने दीजिये
राज़ हैं तो दिल में घर कर जाइए
याद करके मुस्कुराना सीखिए
याद बन कर दिल में अब बस जाइए