भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जान रहते ही मिट गया होता / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जान रहते ही मिट गया होता
दर्द गर क़ाबिले शिफ़ा होता

बारे-दिल कुछ तो कम हुआ होता
काश अश्क़ों का सिलसिला होता

रास्ता जिस पे उम्र गुज़री है
काश मंज़िल का रास्ता होता

राहे मंज़िल पे रौशनी होती
साथ गर आपका मिला होता

आपकी याद दिल में रहती है
वरना दिल को जला दिया होता।