भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जा तुझे भी मिले खुशी कोई / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जा तुझे भी मिले खुशी कोई
बात समझे तो दर्द की कोई।

मुझको अपना बना के बैठा है
मेरे घर आ के अजनवी कोई।

सब्र करके मैं रह गया प्यासा
पास बहती रही नदी कोई।

मुझको तेरे करीब लायी है
मेरे भीतर की तश्नगी कोई।

दर्द ख़ुद ही जबाँ पे आता है
यूँ ही कहता नहीं कभी कोई।