भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिंदगी को सजा नहीं पाया / जगदीश रावतानी आनंदम
Kavita Kosh से
जिंदगी को सजा नहीं पाया
बोझ इसका उठा नहीं पाया
खूब चश्मे बदल के देख लिए
तीरगी को हटा नहीं पाया
प्यार का मैं सबूत क्या देता
चीर कर दिल दिखा नहीं पाया
जो थका ही नही सज़ा देते
वो खता क्यों बता नहीं पाया
वो जो बिखरा है तिनके की सूरत
बोझ अपना उठा नहीं पाया
आईने में खुदा को देखा जब
ख़ुद से उसको जुदा नहीं पाया
नाम "जगदीश" है कहा उसने
और कुछ भी बता नहीं पाया