भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी दर्द के शोलों से बचाऊँ कैसे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी दर्द के शोलों से बचाऊँ कैसे
जो मेरे पास नहीं उसको बुलाऊँ कैसे

दिल ग़मे हिज्र के आतिश में पिघलता जाये
खो गया है जो उसे ढूंढ़ के लाऊँ कैसे

देख मुझको जो खिला करता है फूलों की तरह
दिल किसी और का है उस को बताऊँ कैसे

लौ ठहरती ही नहीं तेज़ हवा के आगे
ऐसे तूफान में अब शम्मा जलाऊँ कैसे

उसको यादों में बसाना भी हुआ मजबूरी
साँस में मेरी है शामिल वह भुलाऊँ कैसे
 
हुई हैं बेलिबास अब शज़र की सब शाख़ें
दौरे पतझार में फूलों को खिलाऊँ कैसे

जो सितमग़र मेरी नज़रों से दूर रहता है
उसके एहसास को सीने से लगाऊँ कैसे