भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी में मुस्कुराने का मज़ा कुछ और है / राकेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी में मुस्कुराने का मज़ा कुछ और है।
दर्द में भी गुनगुनाने का मज़ा कुछ और है।

हो नदी उफनी हुई पर नाव बिन पतवार हो,
बैठ उसपर पार जाने का मज़ा कुछ और है।

खो गया हो जो कभी गिर हाथ से यदि रेत में,
फिर उसे इक बार पाने का मज़ा कुछ और है।

मौत का आतंक हो जिस युद्ध के मैदान में,
 बच वहाँ से लौट आने का मज़ा कुछ और है।

वक्त तो बैठा ही है मरहम लगाने के लिए,
हाथ उसके मार खाने का मज़ा कुछ और है।