भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी है क्या यही अब सोचना है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी है क्या यही अब सोचना है
असलियत हर एक की पहचानना है

जो हमेशा दे रहा है मात हम को
कौन है वो बस यही तो जानना है

मत करो बरसात उन पर पत्थरों की
घर तुम्हारा भी तो शीशे का बना है

देश के नेतृत्व पर उंगली उठाते
भूल जाते हो उन्हें हमने चुना है

दुश्मनी की आग को भड़का रहीं जो
उन हवाओं को हमे अब रोकना है

तोड़ने के लिये है तैयार दुनियाँ
पर हमें सबको परस्पर जोड़ना है

माँगते जगदीश से हम हाथ जोड़े
सब तरफ सुख शांति की ही कामना है