भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिंदगी हो गयी अकेली है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जिंदगी हो गयी अकेली है
पीर पर बन गयी सहेली है
दूर तक है निगाह में सहरा
रूह इस राह पर अकेली है
काफ़िला अश्क़ का है आँखों में
बन गयी जिंदगी पहेली है
आज जैसे ठहर गया है पल
कौन कहता है उम्र झेली है
जुस्तजू वस्ल की करें कैसे
हिज्र की रात साथ खेली है
ख़्वाब आँखों में अब नहीं उगते
अश्क़ की धार अब सहेली है
पांव हैं राह पर जले जाते
चाँदनी यूँ तो बहुत फैली है