भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिजीविषा / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
समय के समक्ष जब
भिक्षुक हो जाएँ सभी विकल्प
जीवित रखना होता तब
अन्तःप्रज्ञा का ही दृढ़ संकल्प
लक्ष्य निष्ठुर हो जाते हैं जब
रातों में पहाड़ी पगडंडी -से
अपना लहू प्रपंच-मन में भर
जिजीविषा की दियासलाई से
चिमनी को जलाना होता तब
निचोड़ आँखों को स्वयं की
कामनाओं की बाती सुलगाना
जीवन-प्रश्नपत्र के अनिवार्य प्रश्न -सा;
किन्तु फिर भी विकल्पहीन
असफल ही कहलाता
जबकि वह वेश्या सा दिन-रात
अपना तन-मन सुलगाता...
-0-