Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:00

जिजीविषा / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

सहचर है कोई तो
इन अंधी गलियों में
क्या होगा दर्द से उबरने के बाद?

कभी-कभी लगता है
केवल आकाशहीन खण्डहर है मेरा मन
जिसे नहीं परस सकी
कोई भी स्वर्ण किरण
युगों पूर्व आया था
एक चित्रकार यहाँ
चला गया,
रंग शोख भरने के बाद!
सहचर है कोई तो...

तो क्या यह बुझा-बुझा जीवन भी
त्याग दूँ
अपनी ही साँसों का
पोंछ मैं सुहाग दूँ
पर जिजीविषा मेरी
एक नहीं सुनती है
चुनती है, यह केवल
जीवन को चुनती है
और तर्क देती है
खिलता है फूल नहीं कोई भी
झरने के बाद!
सहचर है कोई तो...