Last modified on 11 दिसम्बर 2014, at 15:42

जितना जीता हूँ उतना मरता हूँ / कांतिमोहन 'सोज़'

जितना जीता हूँ उतना मरता हूँ ।
सब जो करते हैं मैं भी करता हूँ ।।

मैं भी जीता हूँ धौंकनी की तरह,
साँस लेता हूँ आह करता हूँ ।

लोग समझें कि इसको वक़्त कहाँ
तेज़ चलता हूँ कम ठहरता हूँ ।

मौत का इन्तज़ार है लेकिन,
उसकी दस्तक से दिल में डरता हूँ ।

मिलना चाहो तो तख्लिये में मिलो,
ख़ुद से बेहतर कलाम करता हूँ ।

तू न देखेगा जानता हूँ मगर,
मैं तेरी राह से गुज़रता हूँ ।।