Last modified on 1 अगस्त 2009, at 14:57

जितने सितम किए थे किसी ने अताब में / सीमाब अकबराबादी



जितने सितम किये थे किसी ने अताब में।
वो भी मिला लिए करमे-बेहिसाब में॥

हर चीज़ पर बहार, हर इक शय पै हुस्न था।
दुनिया जवान थी मेरे अहदे-शबाब में॥