भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिन्दगानी निसार कर बैठे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जिन्दगानी निसार कर बैठे
यार हम तुमसे प्यार कर बैठे
पाँव रख के गली में उल्फ़त की
हम खताएँ हज़ार कर बैठे
वस्ल की भी तो कभी बात करो
ये गिला बार-बार कर बैठे
नींद जब गुम हुई निगाहों से
ख़्वाब सब तार-तार कर बैठे
शब बनी तो बरात थी फिर भी
हिज्र में हम शुमार कर बैठे
लूट दिल जिसने की वफ़ा ही नहीं
उसको ही ग़म-गुसार कर बैठे
देख तुमको जुड़ा गयीं आँखें
हम खिज़ा को बहार कर बैठे