भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिन्दगी की कीमत / पल्लवी मिश्रा
Kavita Kosh से
मौत की खाई को पारकर मैंने जिन्दगी पाई है,
इस बार मुझे अच्छी तरह इसकी कीमत समझ में आई है।
आसानी से मिली जिन्दगी से,
अब तक थे बहुत शिकवे-गिले,
चाहकर भी थमते नहीं थे,
ख्वाहिशों के सिलसिले;
जब वक्त के पथरीले जमीं पर ठोकर मैंने खाई है,
तब कहीं जाकर जिन्दगी की कीमत समझ में आई है।
अब बेवजह उदासी न होगी,
अब बेसबब रोना न होगा,
प्यार के दो-चार सही,
जो पल मिलें खोना न होगा;
हाथ आ चुकी खुशियों को जब खोने की बारी आई है,
तब कहीं जाकर जिन्दगी की कीमत समझ में आई है।
अब तक खुदा ने जो दिया,
कर सके न उसका शुक्रिया,
जो नहीं मिला उसके गम में,
हर खुशियों को ठुकरा दिया;
आज अपनी नादानियों की सजा खूब मैंने पाई है,
तब कहीं जाकर जिन्दगी की कीमत समझ में आई है।