भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्दगी क्या है / भास्करानन्द झा भास्कर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गमों के बीच भंवर में
कुछ गमखोर भी
सुन्न हो जाते हैं गम खाकर,
आशा की कुछ किरणें
जब फ़ूटतीं हैं मन के अन्दर
तब और बढ जाता है
जिन्दगी जीने का जज्बा...

खुशियों के समन्दर में
कुछ गोताखोर भी
बेसुध हो जाते हैं थककर,
गम के कुछ बूंद
जब पड़ते हैं उन पर
तो दुगुना हो जाता है
खुशियों का सुन्दर एहसास ...

जिन्दगी क्या है
हर्ष-विषाद मिश्रित अनुभूति है
अवसाद मात्र क्षणिक है,
संयमित भाव चेतना की
उदात्त सहज सम्यक परानुभूति है…