भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्होंने संविधान रचा / मनोज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन्होंने संविधान रचा

रहे होंगे कवि
संविधान-निर्माता कभी,
पुचकारकर नवजात वहमों को
पुष्ट किया होगा जवां यक़ीनों के रूप में
 --कि कवि संस्थापक रहे होंगे
   जीवनरक्षक परम्पराओं के,
 --कि लहलहाई होगी उन्होंने
   विधि-विधानों की फ़सलें,
पर, नीम-हक़ीम खतरे-जान हो गये
कब्रों में सिसकते वे कविजन

जिन्होंने संविधान रचा,
वे न कवि थे, न कलाकार,
उन्होंने कलम-शूल से
समाजोच्छेदन किया,
वर्ग-विभाजन किया,
और जाति-धर्म के
साम्राज्य स्थापित कर
उनके स्वयं-भू सम्राट हुए
और अनायास स्मृतिकार बन बैठे।