भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिन लोगों ने पत्थर मारे / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जिन लोगों ने पत्थर मारे
उनमें कुछ अपने शामिल थे
हर अभाव की तथा कथा में
कुछ सुन्दर सपने शामिल थे
पूजाघर में चोर -उच्चके
राम-नाम जपने शामिल थे
गहन स्वार्थों की साज़िश में
हम मरने-खपने शामिल थे