भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जिसपे तेरा इताब हो जाए / अब्दुल मजीम ‘महश्र’
Kavita Kosh से
					
										
					
					
										
										
					
					
					जिसपे तेरा इताब हो जाए
उसका जीना अज़ाब हो जाए
उनके चेहरे को देख ले जो भी
उसका चेहरा गुलाब हो जाए
उनकी यादें जो दिल में बस जाएँ
ज़िन्दगी लाजवाब हो जाए
या-इलाही तिरी मुहब्बत में
ज़िन्दगानी शराब हो जाए
उनका दिल जीत लो तो ऐ ‘महशर’
हर ख़ता का हिसाब हो जाए
 
	
	

